Posts

Showing posts from July, 2021
Image
आजकल कोविड-19 की वजह से लोग घर पर ही रहना पसंद करते हैं सभी स्कूल कॉलेज बंद हो गए बच्चे घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे हैं कॉलेज के युवा भाई घर पर है अध्ययन कर रहे हैं पिता वाह माता भी घर से अपने नौकरी या व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं इस प्रकार से बहुत ज्यादा समय मोबाइल या कंप्यूटर प्रेषित करते हैं इंटरनेट का प्रयोग सर्वाधिक हो रहा है ऐसे में बड़े बच्चे बूढ़े सभी समय यूट्यूब में जानकारियों को सर्च करके देखना पसंद करते हैं आजकल यूट्यूब सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला एप्लीकेशनबन रहे हैं इसमें सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध इन जानकारियों का स्कोर हम सभी लोग हैं जो अपनी जानकारी दूसरों को उपलब्ध कराते हैं इस प्रकार से एक दूसरे कीमदन करते हैं इस एप्लीकेशन में याद कर सूचनाएं मुफ्त में उपलब्ध इसके माध्यम से बच्चे घर पर पढ़ाई कर सकते हैं हम कोई भी कारी का सीख सकते हैं यह मनोरंजन बहुत बड़ा सोच है इसमें दुनिया भर के वीडियो संग्रह हम किसी भी देश की सूचना है आसानी से प्राप्त कर सकते हैंदुनिया को एक छोटा सा गांव की तरह बना दिए जहां पर सभी एक दूसरे को जानते यूट्यूब तो फिरइसी प्रकार से पंकज एजुकेशनऔर टेक

Google translate

 Hello children, today I am going to show you google translate, with the help of this you can type by voice and save your time, with the help of this you can translate from one language to another, today all schools and colleges are closed due to covet nighty It is done and all the children are studying at home because apart from this we have no other option, so children you should have knowledge of computer, along with this you should have knowledge of internet, with the help of my youtube channel I give knowledge of computer and internet to all children, so children subscribe to this channel so that you can get new information about computer and internet from time to time, friends like this video and share with your classmates and friends so that So that everyone can be benefited, then today you learned how to type and speak with the help of Google Translate and how to translate from one language to another, in this way you can learn English language very easily with the help of Hind

गूगल ट्रांसलेट

 हेलो बच्चों आज मैं आपको गूगल ट्रांसलेट दिखाने जा रहा हूं इसकी मदद से आप बोलकर टाइप कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं इसकी मदद से एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं आज कोवेट नाइटी की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो गए हैं और सभी बच्चे घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए बच्चों आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए इसके साथ ही आपको इंटरनेट का ज्ञान की होना चाहिए मैं अपने यूट्यूब चैनल की मदद से सभी बच्चों को कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान प्रधान करता हूं इसलिए बच्चों इस चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे कि कंप्यूटर की और इंटरनेट की नवीन जानकारियां आपको समय-समय पर मिलती रहे साथी इस वीडियो को लाइक करें और अपने सहपाठियों और मित्रों के साथ को जिससे कि सभी को लाभ हो सके तो आज आपने सीखा की गूगल ट्रांसलेट की सहायता से कैसे बोलकर टाइप करें और एक भाषा से दूसरी भाषा में कैसे अनुवाद करें इस प्रकार आप हिंदी की सहायता से अंग्रेजी भाषा बहुत आसानी से सीख सकते हैं

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा

  सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा, सारे ... पर्वत हो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा, सारे ... गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा सारे ... ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा, सारे ... मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा, सारे ... यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशां हमारा, सारे ... कुछ बात है की हस्ती, मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा, सारे ... 'इक़बाल' कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहां हमारा, सारे ...